शादाब रिजवी, मेरठ
मेरठ में बार असोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता मुकेश शर्मा की के फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा वकीलों ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर हंगामा किया। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और निष्पक्ष जांच करके सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा।
मेरठ में बार असोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता मुकेश शर्मा की के फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा वकीलों ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर हंगामा किया। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और निष्पक्ष जांच करके सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा।
वकीलों की सभा में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या की घटना पर रोष जताया गया। जिला बार और बार असोसिएशन के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से बताया कि चारों मांगों को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक बुलाकर आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। इसी दौरान वकीलों ने एसएसपी दफ्तर पर हंगामा किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आधा अधूरा खुलासा किया है। हत्या क्यों की गई, इसका पुलिस सही खुलासा करें। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं किया।
हत्योरोपितों पर इनाम घोषित
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने वकीलों को बताया कि मुकेश शर्मा के फरार हत्यारोपितों नासिर, फैसल और नारायण पर दस-दस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
Source: UttarPradesh