गाजियाबाद
राजधानी से सटे गाजियाबाद क्षेत्र में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक सांड घर की छत पर चढ़ गया, जिसे देख लोग चौंक गए। यह मामला लोनी की मधुबन कॉलोनी का है। सांड घर की छत पर किसी तरह चढ़ तो गया था, लेकिन वह वापस नीचे नहीं उतर पाया।
राजधानी से सटे गाजियाबाद क्षेत्र में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक सांड घर की छत पर चढ़ गया, जिसे देख लोग चौंक गए। यह मामला लोनी की मधुबन कॉलोनी का है। सांड घर की छत पर किसी तरह चढ़ तो गया था, लेकिन वह वापस नीचे नहीं उतर पाया।
फिलहाल नगरपालिका के लोग उसे उतारने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सांड घर के पीछे पड़ी खाली जगह से आया था और वहीं के रास्ते छत तक पहुंचा था। फिलहाल तक सांड ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
Source: UttarPradesh