हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी है। आम लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी सोमवार सुबह मतदान में हिस्सा लिया। इस दौरान दिग्गजों के मतदान केंद्र तक पहुंचने के तरीके भी लोगों का ध्यान खींचते रहे। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला परिवार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर बूथ पर पहुंचे। ऐसे में सीएम भी कहां पीछे रहने वाले थे। करनाल में सीएम साइकल चलाकर बूथ पहुंचे और वोट डाला।
साइकल से पहुंचे बूथ
गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को मतदान शुरू होने के बाद सवा 10 बजे के आसपास चलाकर बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने इसके जरिए प्रदेश के लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। मतदान के लिए जाने से पहले सीएम ने लोगों से मतदान की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मजबूत सरकार बनाने के लिए जनता का एक-एक वोट निर्णायक है। (
देखें )
पर्यावरण रक्षा का संदेश
मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संदेश देने के लिए साइकल से बूथ पर पहुंचे थे। खट्टर ने बताया कि करनाल रेलवे स्टेशन से अपने कार्यालय तक वह ई-रिक्शा में पहुंचे। इस दौरान उनके सिक्यॉरिटी गार्ड भी ई-रिक्शा में ही सवार थे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय से बूथ तक वह साइकल से इसलिए आए हैं ताकि लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे सकें।
यह भी पढ़ेंः
तीन चौथाई बहुमत का दावा
सीएम ने कहा कि कोई भी महत्वपूर्ण अवसर हो, उस पर कोई न कोई संदेश अवश्य देना चाहिए। इसलिए इस माध्यम से मैं हरियाणा की जनता को संदेश देना चाहता हूं कि हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए और इसे बचाना चाहिए। सीएम ने कहा कि करनाल समेत प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस और अन्य पार्टियां हारी हुई बाजी खेल रही हैं। वे हार मान चुकी हैं। खट्टर इस दौरान पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि बीजेपी प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत ला सकती है।
यह भी पढ़ेंः ट्रैक्टर से पहुंचे दुष्यंत चौटाला
गौरतलब है कि खट्टर से पहले जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ नैना चौटाला और मेघना चौटाला भी मौजूद थीं। चौटाला उचाना कलां से जेजेपी के उम्मीदवार हैं। इनके अलावा महिला पहलवान और बीजेपी प्रत्याशी बबिता फोगाट अपनी बहन गीता फोगाट और मां-पिता के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। वहीं ओलंपियन योगेश्वर दत्त, टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शैलजा ने भी मतदान किया।
Source: National