और की फिल्म ” ने अपने तीसरे वीकेंड पर भी धमाकेदार कमाई की है। यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। यह अब तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पहले ही बन चुकी है और कमाई के मामले में इसने ‘कबीर सिंह’ को पीछे छोड़ दिया है।
बॉक्सऑफिस इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने अपने 20 दिन 5.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है और इसकी कुल कमाई 283.88 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई है।
इस फिल्म ने कमाई के मामले में पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘पद्मावत’ को भी पीछे छोड़ दिया है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्श में बनी ‘वॉर’ में वाणी कपूर और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Source: Bollywood