प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फिल्म स्टार्स को अपने आवास पर बुलाया, जहां उन्होंने उनके साथ महात्मां गांधी के 150वें जयंती वर्ष को लेकर चर्चा की। इस चर्चा में शाहरुख और आमिर खान समेत बॉलिवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन अक्षय कुमार इसमें शामिल नहीं हो पाए और शायद इसी वजह से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शाहरुख ने उनके और आमिर के साथ वाली अपनी एक सेल्फी शेयर की और शेयर होते ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गई। लोगों ने इस सेल्फी पर अक्षय के मीम बनाकर उन्हें खूब ट्रोल किया।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला लोगों ने अक्षय को क्यों ट्रोल किया? तो जनाब, बता दें कि अक्षय ने आम चुनाव के बाद पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था, जो खूब चर्चित रहा। इसके बाद से ही अक्षय को पीएम का फेवरिट ऐक्टर बताया जाने लगा था।
इन मीम्स को आप यहां देख सकते हैं:
शाहरुख और आमिर के अलावा जो हस्तियां पीएम से मिलने उनके आवास पहुंचीं, उनमें सोनम कपूर, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडिस, फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी, अनुराग बसु व प्रड्यूसर एकता कपूर और बोनी कपूर भी शामिल थे।
Source: Bollywood