फिल्म के प्लॉट, रोमांस, कारों के उड़ने और दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के दो साल पूरे होने पर इसकी स्टारकास्ट के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत हुई जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
अपने कैरक्टर गोपाल को याद करते हुए अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘किसने मुझे फिर से उंगली दिखाई? 2 साल हो गए, फिर भी तुम लो नहीं सीखे?’ अजय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अरशद ने लिखा, ‘वह मैं नहीं था लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं तुझसे डरता हूं गोपू!’
दोनों को जॉइन करते हुए श्रेयस ने लिखा, ‘भाााा, आप इस लो-लो-लोगों पे टाइम वेस्स्स्ट मत करो! 2 स्स्स्साल क्या, ये लोग कभी नहीं सुउउउधरेंगे।’
अपने कैरक्टर लकी की तरह ही तुषार कपूर ने लिखा, ‘एए आया ओओ, एएये दो आाा।’ इसके बाद कुणाल खेमू ने मजेदार कविता शेयर की। उन्होंने लिखा,हर सवाल का जवाब नहीं होता, हर चूहा जेरी और हर बिल्ला टॉम नहीं होता और हर बार उंगली करने वाला मैं नहीं होता यार!!’
इसके बाद परिणीति जिन्होंने फिल्म में खुशी का रोल प्ले किया था, ने ट्वीट किया, ‘कुछ भी बोलो लेकिन 2 साल पहले तुम सबको डराया तो मैंने ही था!!’
बता दें, गोलमाल सीरीज को बॉलिवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक माना जाता है। 2017 में रिलीज हुई ‘गोलमाल अगेन’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
Source: Bollywood