नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैदान पर मस्ती करते नजर आए। उन्होंने अपने हाथों की अंगुलियों को उठाकर आंखे दिखाईं तो ने इस पर कैप्शन पूछ लिया।
फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर जब बीसीसीआई ने फोटो का कैप्शन पूछा तो लोगों ने अटपटे से जवाब दिए। किसी ने उन्हें सिंघम कहा तो किसी ने ‘भूत’ लिखा।
एक यूजर ने लिखा- आबरा का डाबरा, कैप्टन कोहली प्रोटियास पर जादू चलाते हुए। एक अन्य यूजर ने गली बॉय फिल्म का फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाग, भाग, भाग आया शेर आया शेर।
अवनीश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पिच पर काला जादू।’ अनुराग सिन्हा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराटमैन अपने मकड़ी के जाले में साउथ अफ्रीका को फंसाते हुए।’
विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में केवल 12 रन बना पाए थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पुणे में नाबाद 254 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। विशाखापत्तनम में उन्होंने 20 और 31 रन की पारियां खेली थीं।
Source: Sports