'गोल्‍ड' लग रहीं दिशा ने शेयर कीं तस्‍वीरें, लोगों ने पूछा- टाइगर भैया को ब्रोजोन क्‍यों किया दीदी?

ऐक्‍ट्रेस अपने किलर लुक्‍स के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिल्‍मों के अलावा वह अपने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं और तस्‍वीरों, विडियोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

दिशा ने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर अपने कई सारे स्‍टनिंग फोटोज शेयर किए हैं। इनमें सेक्‍स जिम लुक्‍स से लेकर रेड कॉर्पेट अपियरेंस तक शामिल हैं। वह तमाम यंग गर्ल्‍स को फैशन गोल्‍स देती रहती हैं।

अब एक बार फिर अपने लुक के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वह गोल्‍डन अटायर में नजर आ रही हैं। गोल्‍डन स्‍मोकी आइ मेकअप और पर्फेक्‍ट हेयरस्‍टाइल में वह बेहद गॉरजस दिख रही हैं। बता दें, उन्‍होंने यह लुक एक फुटबॉल लीग के दौरान परफॉर्मेंस के लिए कैरी किया। देखें तस्‍वीरें:

ऐक्‍ट्रेस ने जैसी ही ये तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं, लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट करने लगे। किसी ने कहा कि इतना मेकअप मत कर तो एक दूसरे यूजर ने पूछ लिया कि टाइगर भैया को ब्रोजोन क्‍यों किया?

बता दें, दिशा और टाइगर अक्‍सर एकसाथ लंच और डिनरडेट्स पर नजर आते हैं। दोनों के रिश्‍ते को लेकर काफी चर्चा होती है। हालांकि, दोनों ने कभी इस बात को स्‍वीकार नहीं किया है। वहीं, बीते कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि दोनों अब रिलेशनशिप में नहीं हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा आखिरी बार फिल्‍म सलमान खान के साथ ‘भारत’ में नजर आई थीं। ऐसी चर्चा है कि वह एक बार फिर सुपरस्‍टार के ऑपोजिट ‘राधे’ में होंगी।

इसके अलावा वह मोहित सूरी की ‘मलंग’ में दिखेंगी। फिल्‍म में उनके साथ आदित्‍य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *