ISL की बदौलत मिडफील्डर्स का खेल हुआ बेहतर: विनीत राय

भुवनेश्वर
के मिडफील्डर का मानना है कि भारतीय मिडफील्डर बॉल पर अब अच्छा नियंत्रण रख रहे हैं। इसका श्रेय (ISL) को जाता है, जिसमें उच्च श्रेणी के कोच आए हैं। विनीत राय भारत में प्रतिभाशाली मिडफील्डरों की नई पीढ़ी का हिस्सा हैं। वह के पिछले दो सीजन में दिल्ली डायनामोज के मुख्य मिडफील्डर रह चुके हैं और अब वह ओडिशा एफसी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

21 वर्षीय विनीत ने कहा, ‘शुरुआत में मुझे अपने क्लब के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन अब मैं ओडिशा एफसी को धन्यवाद देता हूं। मैं यहां पर एक खिलाड़ी के रूप में बड़ा हुआ हूं और इसके लिए मैं प्रशिक्षकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करूंगा।’

विनीत ने 2014-15 सीजन में आई-लीग में डेम्पो क्लब से शुरुआत की थी। आईएसएल में वह पहली बार 2016 में केरला ब्लास्टर्स टीम के साथ जुड़े थे। दिल्ली से जुड़ने के बाद से वह नियमित रूप से बतौर मिडफील्डर टीम के लिए खेलते रहे। वह लीग के पास मास्टरों में से एक हैं, जिनके नाम प्रत्येक मैच में 40 से अधिक पास का औसत है। लीग में अब तक 2000 से अधिक मिनट गुजारने के बाद विनीत को उम्मीद है कि ओडिशा के लिए भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मिडफील्डरों ने तेजी से बदलाव किया है। मुझे लगता है कि अब गेंद पर हमारी अच्छी पकड़ है और इसका श्रेय आईएसएल को जाता है, जिसने एक अच्छा सेटअप मुहैया कराया है और अच्छे कोच लेकर आए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे कोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हैं और इतने अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं। इससे हमें नई चीजें सीखने को मिलती है, जिसे हम अपने खेल पर लागू कर सकते हैं।’

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं, जो मिडफील्ड में अच्छे से गेंद का इस्तेमाल कर सके और विनीत उनमें से एक हैं, जिनके पास स्टीमाक को प्रभावित करने का मौका था।

विनीत ने कहा, ‘मैं यह देखकर थोड़ा हैरान था। लेकिन मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां आने के बाद मुझे मौके दिए हैं। मैंने उनके मार्गदर्शन में ही सीनियर टीम में पदार्पण किया था और मैं उपयोगिता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *