रायपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दिल्ली स्थित उनके निवास में मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से राज्य में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण व प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में नवनिर्मित बिलासपुर बाईपास में बिल्हा जाने वाली मार्ग के लिए दो सर्विस रोड बनाने की मांग रखी। बिल्हा से मुड़ीपार व मोहभट्टा तक सर्विस रोड बनाने हेतु पत्र दिया। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उनके प्रस्ताव पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।