RAIPUR: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वपूर्ण मीडिया इकाई प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ विषय पर सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत, बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 28 से 30 अगस्त, 2019 तक 03 दिवसीय समेकित विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस तीन दिवसीय समेकित विशेष प्रचार कार्यक्रम का शुभारम्भ, 28 अगस्त 2019 (बुधवार) को सायंकाल 04.00 बजे होगा । इसका शुभारम्भ, श्री धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा करेंगे । इस अवसर पर श्री अरूण साव, सांसद बिलासपुर लोकसभा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी, रैली, स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रश्नमंच आदि के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, व्यापारियों के लिए पेंशन योजना, सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान लाभ, जल संरक्षण, सवंर्धन पर जल शक्ति मंत्रालय का गठन पर विविध माध्यमों से जागरूकता संचार किया जाएगा । आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जन्मशती समारोह के तहत छाया चित्र एवं भाषण स्पर्धा के कार्यक्रम रखे गये हैं । कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक विविध कार्यक्रम किए जाएंगे ।