रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी व बड़े बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार बताया है। उपासने ने कहा कि यही कारण है कि चुनिंदे लोगों का फायदा पहुंचाने के लिए शासन किसानों के पेट पर लात मार रही है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को जारी किये गये मुआवजे के नोटिफिकेशन में जमीनों के रेट 30 प्रतिशत कम कर सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान किसानों का किया गया है। क्योंकि जब भी शासन द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाता है तो वह शासन की गाईडलाइन के हिसाब से देय होता है। इसका मतलब है कि अब किसानों को शासन जब भी मुआवजा प्रदान करेगा तो गाइडलाइन के अनुसार अब एक लाख के स्थान पर उन्हें 70 हजार रुपये ही मिलेंगे और सीधे-सीधे तीस हजार रुपयों का नुकसान किसानों को होगा। आम जनता पर बोझ पड़ेगा।
श्री उपासने ने कहा कि जहां भाजपा सरकार ने किसानों के हित में चार गुना बाजार दर बढ़ाया था उससे किसानों को उस अनुपात में गाइड लाइन के अनुसार चार गुना ज्यादा मुआवजा प्राप्त हो रहा था। अब किसानो को 30 प्रतिशत का नुकसान तो होगा ही, साथ ही तीस प्रतिशत और कमी उनके मुआवजे में सरकार ने कर दी हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने शासन से मांग की है कि किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए किसान विरोधी यह निर्णय तत्काल वापस लिया जावे। ऐसा नहीं करने पर भाजपा कड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी। उपासने ने कहा कि किसानों के हित में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली इस सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार और सामने आ गया है।