विराट कोहली ने बनाया फॉलोऑन का रेकॉर्ड

रांचीसाउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने 497/9 के जवाब में साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम को 335 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद कप्तान कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया। यह 8वां मौका था जब कोहली ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया।
(देखें, )

सबसे आगे कोहलीकोहली विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारतीय रेकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने सात बार विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया था। कोहली का कप्तान के रूप में यह 51वां टेस्ट मैच है। वहीं, अजहर ने 47 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में पांच बार और सौरभ गांगुली ने 49 मैचों में 4 बार फॉलोऑन दिया।

पढ़ें,

भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीडभारत ने सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 335 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 2009-10 में कोलकाता टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 347 रनों की बढ़त हासिल की थी।

मैच रिपोर्ट:

यादव रहे सबसे कामयाबसाउथ अफ्रीका की पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की हालत पतलीदूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की हालत खराब है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसका स्कोर 8 विकेट पर 132 रन हो चुका है। अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 203 रन पीछे है। स्टम्प के समय थेयुनिस डे ब्रूयन (30*) और एनरिच नोर्तजे (5*) पर सुरक्षित पविलियन लौटे। भारतीय टीम को यह टेस्ट मैच और सीरीज 3-0 से अपने नाम करने कि लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अभी तक मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 10 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। शमी के अलावा उमेश यादव भी दो विकेट और जड़ेजा-अश्विन की जोड़ी भी 1-1 विकेट अपने नाम कर चुकी है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *