मेहमान टीम पहले दो टेस्ट की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सके और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक सस्ते में आउट होते चले गए। भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने 3, उमेश यादव ने दो विकेट झटके हैं। अश्विन और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी सोमवार को ही महज 162 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने उसे फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया था।
पढ़ें:
डि कॉक फिर हुए फेलभारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी। मेहमान टीम अभी भी भारत से 309 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ब्रुयन (30*) और एनरिक नॉर्टिज (5*) नाबाद लौटे हैं। भारत ने दिन के दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समेट उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया। मेहमान टीम के लिए हालांकि स्थिति नहीं बदली और उसके विकेटों का पतन जल्दी शुरू हो गया। पहले क्विंटन डि कॉक (5) को उमेश यादव ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया।
देखें:
यूं गिरे विकेट पर विकेटइसके बाद मोहम्मद शमी ने पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले जुबेर हमजा को खाता खोले बिना बोल्ड कर मेहमान टीम का स्कोर 10 रनों पर दो विकेट कर दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (4) भी शमी का शिकार बने। शमी ने टेम्बा बावुमा को भी खाता नहीं खोलने दिया। ऋद्धिमान साहा ने शमी की गेंद पर बावुमा का कैच पकड़ा। हेनरिक क्लासेन 5 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर LBW हुए तो जॉर्ज लिंडे तेजी से रन जुटाने में नदीम के सटीक थ्रो पर चलते बने। डेन पीट (23) रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि कागिसो रबाडा (12) बड़ी हिट लगाने के चक्कर में अश्विन की गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।
साउथ अफ्रीका पहली पारीइससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत अपने पहली पारी के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 9 रनों के साथ की थी। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके थे। हमजा ने उनमें सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे। बावुमा ने 32 और जॉर्ज लिंडा ने 37 रनों का योगदान दिया है। हमाजा ने बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी। वहीं लिंडा ने एनरिक नॉर्टजे (4) के साथ आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे जो पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही थी। पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। शमी, रविंद्र जडेजा और पदार्पण टेस्ट खेल रहे शहबाज नदीम ने 2-2 सफलताएं अर्जित कीं।
Source: Sports