रांची
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में का बाउंसर लगने के बाद अचेत हो गए और अब इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे। चाय ब्रेक के बाद एल्गर ने यादव की शॉर्टपिच गेंद को खेलने की कोशिश की जो उनके कान के ऊपर से गई और वह मैदान पर ही गिर गए।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में का बाउंसर लगने के बाद अचेत हो गए और अब इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे। चाय ब्रेक के बाद एल्गर ने यादव की शॉर्टपिच गेंद को खेलने की कोशिश की जो उनके कान के ऊपर से गई और वह मैदान पर ही गिर गए।
उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। वह उस समय 29 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में कहा, ‘डीन एल्गर की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। जैसे ही कोई ताजा जानकारी होगी, मैं आप तक पहुंचा दूंगा। मैच रैफरी ने उनके विकल्प के तौर पर थ्यूनिस डि ब्रुयन को खिलाने पर मंजूरी दे दी है।’
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन लॉडर्स पर एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ की जगह और वेस्ट इंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड भारत के खिलाफ डेरेन ब्रावो की जगह इसी तरह खेले थे।
पढ़ें:
बता दें कि तीसरे दिन स्टम्प के समय ब्रूयन (30*) एनरिच नोर्तजे (5*) के साथ पविलियन लौटे। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है। साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 132 रन बनाए हैं, जबकि वह भारत से अब भी 203 रन पीछे है।
Source: Sports