बांदा
के बांदा जिले में सोमवार सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक प्रेस के वाहन से 13 बोरी बरामद किया है। इसे लेकर जा रहे वाहन सवार तीनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों युवकों की काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज के मुताबिक, बरामद किए गए अमोनियम नाइट्रेट का वजन 650 किलोग्राम है। इसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है।
के बांदा जिले में सोमवार सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक प्रेस के वाहन से 13 बोरी बरामद किया है। इसे लेकर जा रहे वाहन सवार तीनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों युवकों की काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज के मुताबिक, बरामद किए गए अमोनियम नाइट्रेट का वजन 650 किलोग्राम है। इसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है।
सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ केवटरा चौराहे मे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान महोबा की तरफ से एक स्कार्पियो, जिसमें क्राइम ब्यूरो चीफ का बोर्ड लगा था, चौराहे पर आई। पुलिस ने इस गाड़ी को रोक लिया। वाहन की तलाशी के लिए कहने पर स्कार्पियो सवार तीनों युवक खुद को पत्रकार बताकर रौब झाड़ने लगे लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी।
इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी की तलाशी लेने लगे, तभी मौका पाकर तीनों युवक वहां से भाग निकले। जब गाड़ी मे रखी बोरियों को खोलकर देखा गया तो सभी में अमोनियम नाइट्रेट पाया गया।
Source: UttarPradesh