साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज सिर पर बाउंसर लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। चोटिल एल्गर इस मैच में दोबारा बैटिंग के लिए फिट नहीं थे और अफ्रीकी टीम ने उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद थेयुनिस डे ब्रूयन को उनकी जगह बैटिंग पर उतारा गया। स्टम्प से समय ब्रूयन (30*) एनरिच नोर्तजे (5*) के साथ पविलियन लौटे। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है।
एल्गर यहां भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को चायकाल से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उमेश की गेंद एल्गर के हेल्मेट पर जा लगी और फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर को गेंद दूसरी पारी के 10वें ओवर में लगी। उस समय वह 16 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सिर पर गेंद लगने के बाद एल्गर जमीन पर गिर गए और फिर तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।
भारतीय खिलाड़ी भी इस दौरान एल्गर के पास पहुंचे। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद कनसेशन टेस्ट के लिए एल्गर को अस्पताल ले जाया गया। एल्गर को चोट लगने के बाद जॉर्ज लिंडे ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ाया। बाद में एल्गर की जगह थेयुनिस डे ब्रूयन साउथ अफ्रीकी टीम के पारी को आगे बढ़ाने आए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जारी क्रिकेट के इस नए नियम के मुताबिक, रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी की जगह अब कोई दूसरा खिलाड़ी भी अंतिम एकादश में मैच के बीच में शामिल हो सकता है।
9वें नंबर पर बैटिंग पर उतरे ब्रूयन दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर सुरक्षित थे। अब वह सोमवार को नोर्तजे के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की हार को टालने की कोशिश करेंगे। इस टेस्ट मैच में अभी दो दिन का समय बाकी है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में भी 8 विकेट गंवा चुकी है और वह भारत की पहली पारी के आधार पर अभी भी 203 रन पीछे है।
Source: Sports