(देखें, )
कगिसो रबाडा का खराब शॉट, कैच OUT!
42.5 ओवर: रबाडा अश्विन की इस गेंद पर उठाकर मारना चाहते थे। संतुलन बिगड़ा हवा में शॉट खेल बैठे। इरादा मिड विकेट क्षेत्र में उड़ाने का था लेकिन गेंद गई पॉइंट्स की ओर। वहां खड़े रवींद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं की। साउथ अफ्रीका को 8 वां झटका।
डेन पीट BOLD! जडेजा को पारी में पहली सफलता
क्रीज से बाहर निकले थे पीट (23), जडेजा के पीछे लॉन्ग ऑन पर शॉट खेलना चाहते थे। बॉल की लाइन से चूके और बोल्ड। 98 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को 7वां झटका।
जॉर्ज लिंडे (27) रन आउट- अफ्रीका छठा झटका
अश्विन की गेंद परलिंडे सिंगल चुराने के लिए दौड़ पड़े। जरूरत नहीं थी इसकी। नदीम दौड़ कर बॉल पर झपटे और सीधा थ्रो नॉन स्ट्राइक एंड पर मारा। डायरेक्ट हिट और लिंडे रन आउट। थर्ड अंपायर के लिए इसे आउट देने में ज्यादा मुश्किल भरा काम नहीं। साउथ अफ्रीका को छठा झटका।
दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अभी तक मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 10 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं उमेश यादव भी दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ऋद्धिमान साहा चोटिल, ऋषभ पंत विकेटकीपिंग पर उतरे
26.1 ओवर: अश्विन कीएक गेंद साहा की उंगली पर लगी। साहा ने ग्लब्स हटाकर चोट को देखा और फिजियो भी मैदान पर उतरे। ओह! ऋद्धिमान साहा मैदान से बाहर जा रहे हैं और ऋषभ पंत ने पैड पहन लिए हैं। अब साहा के स्थान पर पंत करेंगे विकेटकीपिंग।
36 रन तक गिरे 5 विकेटपेसर उमेश यादव ने हेनरिक क्लासेन (5) को LBW आउट किया। साउथ अफ्रीका के 5 विकेट 36 रन तक गिर गए।
बावुमा को शमी ने बनाया शिकारपेसर मोहम्मद शमी ने तेंबा बावुमा का भी विकेट लिया। दूसरी पारी में यह उनका तीसरा विकेट है। बावुमा का शानदार कैच विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने लपका। पहली पारी में बावुमा ने 32 रन बनाए थे। चायकाल तक मेहमान टीम का स्कोर 4 विकेट पर 26 रन।
डु प्लेसिस ने लिया DRS, विफलसाउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 4 रन बनाकर पविलियन लौट गए। उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन विफल रहे। मोहम्मद शमी ने उनका विकेट झटका।
हमजा को शमी ने भेजा पविलियन
मोहम्मद शमी ने जुबैर हमजा (0) को बोल्ड किया। पहली पारी में हमजा 62 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे लेकिन इस बार खाता भी नहीं खोल सके। हमजा का विकेट टीम के 10 रन के स्कोर पर गिरा।
उमेश ने डि कॉक को बोल्ड किया
ओपनर क्विंटन डि कॉक (5) को दूसरी पारी के अपने पहले ही ओवर में पेसर उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और 1 चौका भी लगाया। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 5 के स्कोर पर गिरा।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 पर सिमटीसाउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी तीसरे दिन 56.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम के लिए जुबैर हमजा ने 62, जॉर्ड लिंडे ने 37 और तेंबा बावुमा ने 32 रन का योगदान दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट पेसर उमेश यादव ने लिए और कागिसो रबाडा को रन आउट भी किया। मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
रन आउट हुए रबाडा
कागिसो रबाडा (0) रन आउट हुए और बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। उमेश यादव की सीधी थ्रो पर वह रन आउट हुए।
पीट को शमी ने बनाया शिकारडैन पीट (4) लंच के बाद मोहम्मद शमी का शिकार बने और LBW आउट होकर पविलियन लौटे। साउथ अफ्रीका का 7वां विकेट 129 के स्कोर पर गिरा।
लंच तक साउथ अफ्रीका 129/6साउथ अफ्रीका ने लंच तक 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए। फिलहाल जॉर्ज लिंडे 10 और डैन पीट 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
जडेजा ने फिर दिया झटकास्पिनर रविंद्र जडेजा ने हेनरिक क्लासेन (6) को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया। क्लासेन ने 10 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया।
नदीम का पहला इंटरनैशनल विकेटतेंबा बावुमा (32) को शाहबाज नदीम की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने स्टंप आउट किया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नदीम के करियर का यह पहला इंटरनैशनल विकेट है।
हमजा 62 रन बनाकर आउटजुबैर हमजा 62 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के चौथे विकेट के रूप में पविलियन लौटे। हमजा को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड किया। उन्होंने 79 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह जडेजा का मैच में पहला विकेट रहा।
हमजा की फिफ्टी जुबैर हमजा ने सिक्स लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 56 गेंदों पर पूरा किया।
फाफ डु प्लेसिस जल्दी लौटेतीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (1) को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। उमेश का यह दूसरा विकेट रहा।
दूसरे दिन ही गंवाए मेहमानों ने 2 विकेटदूसरे दिन का खेल रुकने तक मेहमान टीम ने 9 रन बनाकर अपने 2 विकेट गंवा दिए। दोनों ही ओपनर टीम को यहां अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। डीन एल्गर (0) को मोहम्मद शमी ने तो वहीं क्विंटन डि कॉक (4) को उमेश यादव ने पविलियन की राह दिखाई।
भारत ने बनाए 9 विकेट पर 497 रनभारतीय टीम ने 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। उसके लिए सबसे अधिक ओपनर रोहित शर्मा ने 212 रनों की पारी खेली, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 115 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा ने 51 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे ने 4 और कागिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके।
टीमेंभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी
साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एनरिक नोर्तजे, कागिसो रबाडा, जुबैर हमजा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, लुंगी गिडी
Source: Sports