बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं। वह भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव न हों लेकिन उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल होती हैं। फैंस ऐक्टर के फोटोज, विडियोज को काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में रणबीर की एक पिक्चर सामने आई जो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर छा गई। इसमें वह एक फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। वाइट शर्ट और ग्रे जैकेट में रणबीर हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रहे हैं। लंदन की सड़कों पर फैन के साथ पोज देते हुए वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात तो रणबीर अब अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे। फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। इसके अलावा रणबीर अब दीपिका पादुकोण के साथ भी किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
Source: Bollywood