यूपी के प्रयागराज में डीआईजी रेंज कार्यालय में तैनात एक फॉलोअर, उसकी पत्नी और बड़े बेटे का शव सोमवार की शाम उनके पुलिस लाइन स्थित क्वॉर्टर में मिला। पत्नी और बेटे का शव खून में लथपथ था, जबकि फॉलोअर का शव पंखे से लटकता मिला। घर पहुंचे उनके छोटे बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए और छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस लाइंस के टाइप ए क्वॉर्टर में रहने वाले बाल गोविंद (50) डीआईजी रेंज कार्यालय में फॉलोअर के रूप में तैनात थे। उनके साथ पत्नी चंद्रावती (45), बड़ा बेटा सुनील (28) और छोटा बेटा भारत (25) रहते थे। सोमवार की देर शाम भारत जब काम से लौटा तो कमरे में मां चंद्रावती और बड़े भाई सुनील का शव उसे खून में लथपथ मिला, जबकि पिता बाल गोविंद का शव छत से लटक रहा था। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
घर में होती थी काफी कलहमौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बाल गोविंद ने दोनों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
पुलिस का कहना है कि सुनील की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसे लेकर घर में काफी कलह भी होती थी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया है कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।
(एएनआई से मिले इनपुट्स के साथ)
Source: UttarPradesh