Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर :B शहर की मेन रोड स्थित जिला पंचायत मार्केट में रविवार रात गाड़ी हटाने को लेकर 2 पक्षों में झड़प हो गई। मारपीट के दौरान दोनों ओर से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फेंकी गईं। इसमें दोनों ओर से 3 युवक घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 6 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में अरेस्ट कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शहर की अग्रसेन मार्केट निवासी कमल सिंघल, देवेंद्र कुमार की जिला पंचायत मार्केट में कोल्ड ड्रिंक की होलसेल की शॉप है। रविवार रात दोनों भाई अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय एक गाड़ी मे सुमित सिंघल, बंटी गर्ग, हितेश गर्ग, पीयूष शर्मा निवासी कुम्हारान वाली गली चारों युवक शराब के नशे में गाड़ी तेज रफ्तार से चला रहे थे। जब वह कमल सिंघल और देवेंद्र कुमार दुकान के सामने पहुंचे तो उनकी दुकान के सामने खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर तेज हॉर्न बजाने लगे। कमल ने हॉर्न बजाने से मना किया तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
Source: UttarPradesh