इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर चुटकुले बनाए जा रहे हैं। शास्त्री की उस फोटो को शेयर करते हुए एक प्रशंसक ने ट्वीटर पर लिखा, ‘सोता हुआ कोच।’ एक अन्य समर्थक ने लिखा, ‘रवि शास्त्री के पास दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है। वह अपनी मर्जी से पीते हैं, ऑफिस में सोते हैं, करोड़ों कमाते हैं।’
एक और शख्स ने लिखा, ‘10 करोड़ हर साल वो भी सोने के लिए, वाह रवि शास्त्री।’ एक और प्रशंसक ने शास्त्री की तुलना कुंभकरण से करते हुए लिखा, ‘यह बताता है कि रवि शास्त्री कुंभकरण का अवतार हैं। आधे समय सोते हैं। जब उठते हैं तो ड्रिंक करते हैं। तोंद पूरी तरह से बढ़ा ली है। मैदान पर हमेशा लड़ने को तैयार रहते हैं।’
उल्लेखनीय है कि भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को यहां साउथ अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 202 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सभी पांचों मैच जीतकर 240 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। विराट कोहली की अगुआई में भारत ने 11वीं टेस्ट सीरीज जीती है।
Source: Sports