भगवती मानव कल्याण संघटन की मासिक महाआरती सम्पन्न


कसडोल। भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तहसील कसडोल के साहू धर्मशाला में तहसील स्तरीय मासिक महाआरती संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुरुआत मां गुरुवर के जयकारे के साथ गुरुवर जी का जयकारा निशा साहू के द्वारा एवं मां का जयकारा लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया। विदित हो कि परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र गुरुवार जी महाराज के दिशा निर्देशन एवं माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबे की कृपा से या महाआरती संपन्न हर माह के चतुर्थ रविवार को संपन्न किया जाता है इस मासिक महाआरती के माध्यम से समाज में नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान नवीन समाज निर्माण हेतु यह कार्यक्रम समाज के बीच संपन्न कराया जाता है एवं समाज से आह्वान करता है उक्त कार्यक्रम में संगठन के जिला पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में गुरुवार जी का उद्देश्य को चिंतन के रूप में संगठन जिला अध्यक्ष शिव कुमार साहू, जिला सचिव अनिल श्रीवास, तहसील अध्यक्ष रामपाल साहू एवं जिला प्रवक्ता नेमी पटेल गुरुवर जी के संदेशों को अवगत कराया एवं नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान रहने के लिए आह्वान किया गया। अंत में सभी लोगों ने मां गुरुवर के चरणों में प्रणाम करते हुए प्रसाद ग्रहण कर उक्त कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *