किरंदुल।नगर को स्वच्छ, हरा-भरा और पॉलीथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार वन जल संरक्षण समिति बचेलि ने विराट रैली निकाली।पर्यावरण के लिए एक खतरा बन चुकी पॉलिथीन की उपयोग को पूर्णता बंद करने पर्यावरण हितो का ध्यान रखने के लिए वन जल संरक्षण समिति के तत्वावधान मे निकली रैली में एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स, सीआरपीएफ 230 बटालियन एंव सीआईएसएफ ईकाई बचेली के जवान शामिल हुए। रैली घड़ी चौक से शापिंग काम्पलेक्स गायत्री मंदिर से निकल कर बाबा होटल, निलेश मेडिकल होते हुए वापस घड़ी चौक पर समाप्त हुई।रैली को परियोजना के अधिशासी निदेशक टी एस चेरियन सीआरपीएफ 230वी बटालियन के सीनियर कमांडेंट डब्लयु.आर.जोसुआ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान केरिपुबल, केऔसुब के जवानो के साथ स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या मे महिलाये हाथों में तख्तियां लेकर स्लोगन करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मंगल भवन मे सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संयुक्त महाप्रबंधक उत्पादन संजीव साही केरिपुबल के कमांडेंट चंद्रशेखर अपोलो अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हक,कार्मिक विभाग के श्री महापात्र उपमहाप्रबन्धक प्रशिक्षण सुब्रमण्यम , पर्यावरण विद डाक्टर अनिल कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष साह, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना बचेली हाईस्कूल के प्राचार्य सोनीजी महिला संगिनी की महिला सदस्यो के साथ डीएव्ही एंव हाईस्कूल के बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर वन, जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित, उपाध्यक्ष सुमित सरकार, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी उपस्थित थे।