वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी

विकास पाठक, वाराणसी
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी () कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। धनतेरस की पूर्व संध्‍या यानी 24 अक्‍टूबर को शाम 4.30 कार्यकर्ता के जरिए के सामने होंगे। इस कार्यक्रम को ‘दीपोत्‍सव कार्यकता संवाद’ नाम दिया गया है। पीएम अपने मन की बात सुनाएंगे तो कार्यकर्ताओं के सुझाव और सवालों का जवाब भी देंगे।

बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र की शहर दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, सेवापुरी और रोहनिया विधानसभाओं में कार्यकर्ता संवाद का सीधा प्रसारण होगा। बड़ी स्‍क्रीन पर कार्यकर्ता पीएम मोदी का संवाद सुन सकेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी से सीधे जुड़ने के लिए नमो ऐप पर बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं ने अपना नाम-पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। इसमें काफी संख्‍या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं। पीएम मोदी की ओर से सुझाव और सवाल मांगने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता की ओर से भी सुझाव व शिकायतों का क्रम शुरू हो गया है।

नमो ऐप के जरिए समस्याएं बताएंगे वाराणशी के लोग
कार्यकर्ताओं ने नमो ऐप पर काशी की समस्‍याओं, विकास कार्यों को लेकर सजगता के साथ अपने विचार साझा किए हैं। वहीं, देश के हालात को लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। किसी ने काशी में वर्षा जल संचय की महती आवश्‍यकता बताई है तो किसी ने अनियोजित विकास पर अपनी राय दी है। बैंकिंग व्‍यवस्‍था, मुद्रा योजना और बैंक कर्मचारियों के व्‍यवहार को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

संवाद के लिए स्‍थल चयनित
संवाद के सीधे प्रसारण के लिए स्‍थान चयन के साथ अन्‍य तैयारियां पूरी हो गई है। शहर दक्षिणी के बुलानाला स्थित अग्रसेन पीजी कॉलेज, उत्तरी विधानसभा के नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में, कैंट विधानसभा के निवेदिता शिक्षा सदन, सेवापुरी के कछवा रोड स्थित छविगृह के मैदान में और रोहनिया में गंगापुर स्थित उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में कार्यक्रम होगा।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *