मऊ
उत्तर प्रदेश के मऊ में दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने किराना दुकानदार के घर छापेमारी कर 10 लाख रुपये के पटाखों को बरामद किया। गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने यह जानकारी दी थी। आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मऊ में दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने किराना दुकानदार के घर छापेमारी कर 10 लाख रुपये के पटाखों को बरामद किया। गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने यह जानकारी दी थी। आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ले में असरार अहमद किराना स्टोर चलाता है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की असरार ने अपने घर में बड़ी मात्रा में पटाखा रखे हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। जिसके बाद भारी मात्रा में लाखों रुपये का पटाखा बरामद हुआ।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत छापेमारी में जो पटाखा बरामद हुआ है उसकी कीमत 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही किराना दुकानदार असरार अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
Source: UttarPradesh