आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘बाला’ और सनी सिंह की अपकमिंग फिल्म ” काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। दोनों फिल्मों में एक गंजे आदमी की एक जैसी कहानियों को दिखाया जाएगा। दोनों फिल्में दीवाली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होने को तैयार थीं। जिससे दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
सनी सिंह की फिल्म की फिल्म ‘उजड़ा चमन’ ने रिलीज डेट तय कर ली है। अब यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ से एक हफ्ते पहले 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें नई डेट की जानकारी दी गई है।
डायरेक्टर अभिषेक पाठक की फिल्म उजड़ा चमन में सनी सिंह के अलावा मानवी गगरू, करिश्मा शर्मा और ऐश्वर्या सखुजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वहीं ‘बाला’ की बात करें तो दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। ‘बाला’ पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट बदलकर 7 नवंबर कर दी है।
Source: Bollywood