'वॉन्टेड' का सीक्वल है फिल्म 'राधे'? जानिए, सलमान ने क्या कहा

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से पुलिस अवतार देखने को मिलेगा। ऐक्टर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के फर्स्ट लुक रिलीज किया था।

साल 2008 में सलमान खान की फिल्म में ‘वॉन्टेड’ में उनके किरदार का नाम राधे था। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था यह फिल्म ‘वॉन्टेड’ की सीक्वल होगी। वहीं, सलमान खान ने दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च पर इस बात से पर्दा हदा दिया कि राधे का ‘वॉन्टेड’ से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही कहा कि फिल्म ‘तेरे नाम’ में भी उनके किरदार का नाम भी राधे था।

बता दें कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होनी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *