मुंबई के उभरते ऑलराउंडर शिवम दुबे के बारे में गंभीर चर्चा की उम्मीद है, जो चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह ऑलराउंडर के स्थान पर चुने जा सकते हैं। तीन नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (दो अन्य मैच राजकोट और नागपुर में) के अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैच (इंदौर और कोलकाता) में खेलेगी।
पढ़ें-
सैमसन ने जड़ा था दोहरा शतक
सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था, उनके पंत के बाद दूसरे विकल्प के रूप में चुने जाने की उम्मीद है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘अगर ऋषभ और संजू दोनों टीम में होंगे तो इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। ये दोनों आईपीएल में भी एक साथ खेल चुके हैं। ऋषभ को संक्षिप्त प्रारूप में सीमित सफलता मिली है लेकिन भविष्य को देखते हुए हमें उसे खिलाने की जरूरत है।’
पढ़ें-
क्यों संजू पर लगेगा दांव?
उन्होंने कहा, ‘साथ ही संजू में मैच का रूख बदलने की काबिलियत है। विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन को अन्य विकल्प भी देखने की जरूरत है क्योंकि हर कोई जानता है कि अब समय महेंद्र सिंह धोनी से आगे देखने का है।’ कोहली टीम में नहीं होंगे तो सैमसन को ‘बैक-अप’ बल्लेबाज के रूप देखा जा रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मनीष पांडे टीम में अपना स्थान बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
पढ़ें:
विजय शंकर पर भारी शिवम
मुंबई के शिवम दुबे ने छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर के दूसरे विकल्प में विजय शंकर को पछाड़ दिया है। सूत्र ने कहा, ‘हर कोई सहमत है कि शिवम की गेंदबाजी अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है और वह हार्दिक की वैराइटी के करीब भी नहीं है। लेकिन वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है जो सकारात्मक चीज है और वह बड़े छक्के जड़ सकता है।’
ये बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं
कलाई के स्पिनरों की जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुने जाने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को एक और मौका मिलना तय है। हजारे ट्रोफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद लोकेश राहुल के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की संभावना है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खराब फॉर्म में हैं, लेकिन चयनकर्ता शायद उन्हें एक और सीरीज में जारी रख सकते हैं। अगर उन्हें बाहर किया जाता है तो मयंक अग्रवाल रिजर्व सलामी बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं। दीपक चाहर, नवदीप सैनी और खलील अहम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज होने की उम्मीद है।
Source: Sports