विश्व सैन्य खेल: सुरेंद्रन और वीरेंद्र की धूम, जीते गोल्ड

वुहानपैरा-ऐथलीट अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई और वीरेंद्र ने बुधवार को सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों की अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिससे भारत ने दो और स्वर्ण पदक अपने खाते में डाले। पिल्लई ने पुरुषों की दिव्यांग शॉट पुट आईएफ 1 वर्ग में 12.76 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से स्वर्ण जीता। इसमें पेरू के फेलिपा कार्लोस ने रजत और नीदरलैंड के सेवर्स रोबर्ट ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वीरेंद्र ने पुरुषों की दिव्यांग शॉट पुट आईएफ 5 वर्ग में 11.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें फ्रांस के मारफिल निकोलस दूसरे और इटली के सुमा पिरो रोजारियो तीसरे स्थान पर रहे। भारत 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक से चूक गया जिसे योगेश सिंह, गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह की तिकड़ी तीसरे स्थान पर रही।

मुक्केबाजी में दीपक ने थाइलैंड के साएहान समक को 5-0 से हराकर पुरूष लाइटवेट सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि अमित और सतीश कुमार अपने वजन वर्गों के क्वार्टरफाइनल में हार गये। ज्ञानेंद्र ग्रीको रोमन 60 किग्रा कुश्ती में कांस्य पदक से चूक गये। उन्हें कजाखस्तान के सुल्तानगली एडोस से 2-6 से हार मिली।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *