पहला सेमीफाइनल: कर्नाटक बनाम छत्तीसगढ़पहले सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ के लिए सबसे अधिक अमनदीप खरे ने 102 गेंदों में 4 चौके की मदद से 78 रनों की पारी खेली, जबकि सुमित रुईकर ने 37 गेंदों में 1 फोर और 2 सिक्स की मदद से 30 रन बनाए। कप्तान अरप्रीत सिंह ने 25, आशुतोष सिंह ने 20 और अजय मंडल ने 26 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सक। दूसरी ओर, कर्नाटक के लिए वी कौशिक ने 46 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अभिमन्यु मिथुन, कृष्णप्पा गौतम और प्रवीण दुबे ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।
पढ़ें-
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम ने जोरदार शुरुआत की। केएल राहुल और देवदत्त (92 रन, 98 गेंद, 7 चौके और 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 30.5 ओवर में 155 रन जोड़ डाले। कर्नाटक का इकलौता विकेट देवदत्त के रूप में गिरा, जो अजय मंडल के खाते में गया। इसके बाद केएल राहुल (111 गेंदों में धैर्यपूर्वक खेली गई नाबाद 88 रन) और मयंक (33 गेंद, चौके, 4 छक्के और नाबाद 47) ने कोई झटका नहीं दिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु के साथ 25 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
ऐसा रहा दूसरा सेमीफाइनलतमिलनाडु और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम ने एम शाहरुख खान के अर्धशतक से 9 विकेट पर 177 रन के लक्ष्य को एक ओवर रहते हासिल कर लिया, जिसे बीती रात हुई बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 40 ओवर का कर दिया गया था। गुजरात की टीम शुरू में पार्थिव पटेल और प्रियांक पांचाल के आउट होने से लगे झटकों से नहीं उबर सकी और निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज (जिसे भारत ने 3-0 से जीता) समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से जुड़े और उन्होंने पहला झटका पांचाल के रूप में दिया। उन्होंने अपने 8 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। वॉशिंगटन सुंदर ने पार्थिव को आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। ध्रुव रावल 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अक्षर पटेल (37) और पुछल्ले बल्लेबाज सीटी गजा (27) ने अहम योगदान दिए।
तमिलनाडु के लिए एम. मोहम्मद ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में तमिलनाडु ने अपने अनुभवी और फॉर्म में चल रहे मुरली विजय का विकेट जल्दी गंवा दिया। बाबा अपराजित भी जल्दी पविलियन लौट गए। अभिनव मुकुंद (32 रन) और दिनेश कार्तिक (47 रन) ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि लगातार तीन विकेट गिरने से तमिलनाडु की टीम दबाव में आ गई, जिसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 27) और एम शाहरुख खान (नाबाद 50) ने टीम को एक ओवर पहले जीत दिलाई।
Source: Sports