पहलवान बजरंग पूनिया के कोच पर सस्पेंस खत्म

नई दिल्लीभारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बजरंग पूनिया के कोच शाको बेनटिनिडिस को 2020 तोक्यो ओलिंपिक तक का अनुबंध पेश किया और साथ ही दीपक पूनिया और रवि दहिया की मदद के लिए रूस के मुराद गाईदारोव को नियुक्त किया। बेनटिनिडिस जेएसडब्ल्यू से जुड़े हैं और डब्ल्यूएफआई हमेशा से जार्जियाई की सेवा लेने में दिलचस्पी रखता था।

बेनटिनिडिस ने पहले पेशकश ठुकरा दी थी, लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था और उन्हें महासंघ के सामने झुकना पड़ा, क्योंकि डब्ल्यूएफआई उनसे खुश नहीं था और बजरंग के लिए नया कोच रखने पर विचार कर रहा था। विलफ्रेडो गार्सिया से भी कुछ दिन तक कोशिश की गई, लेकिन हाल में नूर सुल्तान में तीसरा विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले बजरंग क्यूबाई कोच को रखने के पक्ष में नहीं थे।

सूत्र ने कहा, ‘जार्जियाई कोच दबाव में थे, क्योंकि डब्ल्यूएफआई बजरंग पर कोच बदलने का दबाव डाल रहा था। बजरंग ने डब्ल्यूएफआई को कहा कि बेनटिनिडिस के साथ वह अच्छा कर रहे हैं, जिससे महासंघ भी सहमत था, लेकिन उसने शर्त रखी कि बेनटिनिडिस को उनके अंतर्गत आना होगा।’

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने पहले इनकार किया था कि वह बजरंग के लिए नया कोच ढूंढ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने कहा कि बजरंग के अनुरोध पर बेनटिनिडिस को नियुक्त किया है। तोमर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे पहलवान तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतें। बजरंग शाको (बेनटिनिडिस) के साथ ट्रेनिंग करना चाहते थे इसलिए हमने उन्हें नियुकत किया।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *