6 स्थानों पर बनायी गई पार्किंग व्यवस्था
जिलेवार रहेगी मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
500 से अधिक जवान तैनात रहेंगे व्यवस्था में
रायपुर:- राज्योत्सव 2019 कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दिनांक 1 नवंबर 2019 से 3 नवंबर 2019 तक होना प्रस्तावित है. राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान राज्य से तथा केंद्र से वीआईपी एवं वीवीआइपी का आगमन होता है साथ ही राज्य के अनेक जिलों से दर्शकों का का आगमन होता है इस दौरान राजधानी रायपुर यातायात को सुगम सुरक्षित बनाए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग में पार्किग व्यवस्था निर्धारित किया गया है:-
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाली यातायात के लिए मार्ग/ पार्किंग व्यवस्था:- दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाली यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से मोहबा बाजार होते हुए यूनिवर्सिटी गेट होकर एनआईटी कॉलेज परिसर स्थित पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे ।
बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन के लिए मार्ग में पार्किंग व्यवस्था:– बिलासपुर की ओर से राज्योंत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सेहोकर भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होते हुए टाटीबंध चौक से जी ई रोड होकर महोबा बाजार चौक यूनिवर्सिटी गेट होते हुए एनआईटी परिसर स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे ।
बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्गम पार्किंग व्यवस्था:- बलोदा बाजार की ओर से राज्योत्सव स्थान आने वाले वाहन चालक विधानसभा चौक से रिंग रोड नंबर 3 होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 राजू ढाबा से तेलीबांधा पचपेड़ी नाका भाटा गांव चौक कुशालपुर चौक रायपुरा ओवर ब्रिज सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम आमानाका तिराहा होकर कांगेर वैली अकैडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे ।
आरंग महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- आरंग महासमुंद की ओर से राज्योत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 तेलीबांधा चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए पचपेड़ी नाका चौक बाटा गांव चौक रायपुरा ओवर ब्रिज सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम आमानाका तिराहा मार्ग से होते हुए कांगेर वैली अकैडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे ।
गरियाबंद धमतरी की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- गरियाबंद धमतरी मार्ग की ओर से राज्योत्सव स्थल आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए भाटा गांव चौक कुशालपुर चौक रायपुर ओवर ब्रिज सरोना ब्रिज के नीचे से मारुति शोरूम आमानाका टर्निंग से होते हुए कांगेर वैली अकैडमी होकर एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करेंगे ।
प्रतिबंधित मार्ग
राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान जीई रोड में संचालित होने वाले यात्री वाहन दिनांक 1 नवंबर 2019 से 3 नवंबर 2019 तक संध्या 4:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा वे यात्री वाहन कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ी नाका मार्ग होकर आवागमन कर सकेंगे ।
बस डिपो पार्किंग व्यवस्था शासकीय अधिकारी एवकर्मचारियों के वाहनो की पार्किंग बस डिपो यूनिवर्सिटी गेट के सामने रखी गई है रखी गई है जहाँ पर वे अपना वाहन पार कर सकेंग ।
मीडिया कलाकार VIP वाहन पार्किंग ;-मीडिया ,कलाकार ,एवं वीआईपी वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने रखी गई है जहाँ वे अपना वाहन पार कर सकेंगे।
हरा ,ओरंज एवं पीला रहेंगे VIP कार पास ;-हरा एवं ऑरेंज कार पास वाहन पंडित दीनदया दयाल ऑडिटोरियम में वाहन पार कर सकेंगे एवं पीले कार पास वाहन यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने वाहन पार कर सकेंगे ।
साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग : रायपुर शहर की ओर से आने वाले वाहन अपने वाहनों की पार्किंग साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में वाहन पार कर सकेंगे ।
आईटीएमएस से रखी जाएगी शहर की यातायात पर नजर:-