रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने छठ महापर्व पर राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर के महादेव घाट खारुन नदी के तट पर भगवान सूर्य की उपासना के छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मण्डल ने छठ पूजा के अंतर्गत 2 नवंबर को अस्त होते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए अपनी सहमति दी और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में आयोजन समिति के सर्वश्री रविंद्र सिंह, सुनिल सिंह, रामकुमार सिंह और सत्येंद्र सिंह गौतम सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।