आकांक्षी जिले के निर्धारित सूचकांक पर ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश
अवैध धान की आवक रोकने कड़ी कार्रवाई किया जाये -कलेक्टर श्री वर्मा
एस एच अजहर दंतेवाड़ा 18 नवंबर 2019। राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित किया जाये। वहीं अवैध धान की आवक रोकने की दिशा में बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाये। इस हेतु राजस्व विभाग सहित खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्रवाई किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के डंकिनी सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बैठक के दौरान जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारी की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी किया जाये। खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाये और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे गड़बड़ी करने वाले व्यावसायियों के साथ ही कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में आकांक्षी जिलों के लिये निर्धारित सूचकांक पर ध्यान केंद्रीत कर सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों का कारगर ढंग से क्रियान्वयन करने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूलों में शौचालयों की उपलब्धता एवं उपयोगिता सुनिश्चित किया जाये। वहीं 5 वीं एवं 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात शत-प्रतिशत बच्चों की अगली कक्षा में दाखिला सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही स्वास्थ्य और पोषण सेक्टर में निर्धारित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर फोकस किया जाये। वहीं लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की सुलभता के लिए व्यापक पहल किया जाये। इसके साथ ही कौशल उन्नयन प्रशिक्षण,कृषि और रोड कनेक्टिविटी सेक्टर में सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्य किया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में आबादी पट्टे वितरण हेतु तैयारी की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को आगामी 25 नवम्बर तक आबादी पट्टे वितरित किया जाना है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय ईलाके में समयपूर्व अतिशीघ्र तैयारी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित हितग्राहियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित कर लोगों को अवगत कराये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वहीं जिले में अविवादित नामांतरण-बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में अद्यतन प्रगति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा, घुरवा एवं बारी के कार्यान्वयन पर असंतोष प्रकट करते हुए अधिकारियों को माहान्त तक योजना क्रियान्वयन में अद्यतन प्रगति लाने निर्देशित किया। उन्होंने जिले गौठानों में आर्थिक गतिविधियों के संचालन पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद, गोबर खाद बनाने सहित जगह और पानी की उपलब्धता के अनुरूप साग-सब्जी उत्पादन, चारा उत्पादन के साथ ही फलोद्यान विकसित करने के लिए पहल किया जाये। इस दिशा में गौठान समितियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जाये। वहीं आवश्यकता के अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस हेतु गौठान समितियों और महिला समूहों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर सहायता प्रदान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में मनरेगा के तहत आवश्यकता के अनुसार रोजगारपरक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश अधिकारियों को दिये गए। वहीं निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित करने के निर्देश निर्माण एजेंसीज के अधिकारियों को दिये गये।