इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी छात्रावास में के आरोपी 10 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रैगिंग के आरोपी 9 छात्रों को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि हॉस्टल से बाहर रहने वाले एक छात्र को सेमेस्टर परीक्षा देने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक में विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है। कमिटी ने छात्रों को रैगिंग का दोषी पाया था। चीफ प्रॉक्टर प्रफेसर आर. एस. दुबे की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। इसमें कहा गया है कि रैगिंग के आरोपी इन छात्रों को विश्वविद्यालय के किसी भी हॉस्टल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिन छात्रों को रैगिंग के आरोप में शताब्दी हॉस्पिटल से बाहर किया गया है इनमें बीए एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स में अध्ययनरत मिर्जापुर के निर्भय सिंह, वाराणसी के शिखर श्रीवास्तव और वैभव आनंद, इलाहाबाद के सुजीत कुमार अग्रहरि, सीतामढ़ी के अपूर्व राज, धनबाद के गोपालनाथ कर्ना, गोपालगंज के अभिषेक कुमार तिवारी, जौनपुर के राहुल वर्मा और नालंदा के अविनाश कुमार शामिल हैं। वहीं हॉस्टल के बाहर रहने वाले नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के गौतम आनंद को सेमेस्टर परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Source: International