एस एच अजहर किरंदुल 17 नवम्बर 2019 को रायपुर के नंदनवन के लोटस टेम्पल ॐ साईं रक्त-दाता सेवार्थ समिति छत्तीसगढ राज्य द्वारा _रक्तदान और समाज उत्कृष्ट सेवा के सेवाभाव के कार्यो के आधार पर
छतीसगढ राज्य के प्रतिभागियों के बीच समिति के द्वारा एक प्रतीक चिन्ह एवं छतीसगढ़_सम्मान पत्र के साथ
#सुपर_हीरो के सम्मान से नवाजा गया फिरोज नवाब ने सभी लोगो का तहे दिल से आभार प्रकट उन्होंने कहा
उम्मीद करता हु
आप लोगो का सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहे है।
और मैं लोगो के लिए एक समाज सेवा का कार्य करता रहूं गौरतलब है कि फिरोज नवाब आज किसी परिचय के मोहताज में नहीं हमेशा सामाजिक कार्य में तत्पर रहते हो चाहे वह किसी का भी सामाजिक कार्य हो हमेशा बढ़-कर आगे आते हैं और लोगों की परेशानियों को दूर करने में लगे रहते हैं पूरे बचेली दंतेवाड़ा जिले में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है क्योंकि फ़िरोज़ नवाब बचपन से ही समाज सेवा से जुड़े हैं चाहे कोई भी व्यक्ति उनके पास फरियाद लेकर पहुंचता है उनकी हर संभव मदद करते हैं अगर किसी को एंबुलेंस की आवश्यकता होती है और एंबुलेंस ना मिले तो अपनी निजी वाहन भी मुहैया कराते हैं