नोएडा, 18 नवम्बर (भाषा) एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर नगर मजिस्ट्रेट ने सेक्टर 22 स्थित प्रशांत वर्मा डेवलपर्स की निर्माणाधीन साइट से पांच लोगों को गिरफ्तार किया । नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर 22 स्थित प्रशांत वर्मा डेवलपर्स की निर्माणाधीन साइट से मुकेश कुमार, मनोहर कुमार, रुदल शाह, चंदन कुमार व रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ये लोग एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कर रहे थे। मिश्रा ने बताया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में नोएडा के व्यापारियों, किसानों व उद्योगपतियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एनजीटी के नियमों का पालन करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने पर विचार हुआ। उन्होंने बताया कि बैठक में मौजूद किसानों से आग्रह किया गया कि वे अपने खेतों में पराली ना जलाएं। व्यापारियों व शहर के लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों के सामने कूड़ा ना जलाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर कोई पराली जलाता है, अपने घर के सामने कूड़ा जलाता है या सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: International