के बिजनौर स्थित गंगनहर में गिरी कार से तीन लापता लोगों के शव सोमवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिए। कार चालक के शव को तलाशने के लिए पीएसी के गोताखोर लगे हुए हैं। इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रविवार को देहरादून में काम करने वाले सतपुली और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के चार युवक अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए प्राइवेट टैक्सी से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। इसी दौरान टैक्सी पेड़ से टकराकर नहर में गिर गई। टैक्सी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। गाड़ी में सवार उत्तराखंड के गांव सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित (30) ने तैरकर अपनी जान बचाई।
एसपी बिजनौर संजीव त्यागी के साथ कई अफसरों ने मिलकर टैक्सी को क्रेन के माध्यम से बाहर निकलवाया। जब टैक्सी को निकाला गया तो उसके शीशे टूटे हुए थे। उसमें सवार कोई भी यात्री नहीं मिला। इसके बाद सोमवार की सुबह तीन लोगों के शव मिल गए। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 15 गोताखोरों की मदद से लापता सचिन, प्रभात और अजय की तलाश कर लाश निकाल ली गई। टैक्सी चालक केशव पुत्र शिवलाल की तलाश की जा रही है।
Source: International