पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर बदमाशों ने लूटे 11.22 लाख रुपये

गोरखपुर
के गोरखपुर जिले स्थित बेलीपार थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही बदमाशों ने मैनेजर से 11.22 लाख रुपये भी लूट लिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस की कई टीमों को लुटेरों पर शिकंजा कसने के लिए तैनात किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिवारीपुर निवासी आनंद स्वरूप मिश्र (62) सोमवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर पंप के 11.22 लाख रुपये बैंक में जमा कराने निकले थे। इस दौरान उनके साथ एक अन्य कर्मचारी सुनील सिंह मौजूद था। सुनील बाइक चला रहा था। यह उनका रोजाना का रूटीन था। रातभर का कैश दूसरे दिन वह बैंक में जमा करते थे।

आनंद स्वरूप मिश्रा पंप की रकम लेकर सोमवार को भी निकले तभी महाबीर छपरा चौराहे के पहले एक बंद पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने गोली चला दी। आनंद को एक गोली सीने में और दूसरी पैर में लगी। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद अफरातफरी मच गई। आनंद स्वरूप को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस वारदात के बाद एडीजी रेंज जय नारायण सिंह व एसएसपी सुनील गुप्ता मौके पर पहुंच गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *