नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने सोमवार को कहा कि सरकार प्रदूषण रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज करेगी। मिश्रा ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पदेश के मुख्य सचिवों के साथ उत्तरी राज्यों में भयंकर वायु प्रदूषण के विषय पर उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निर्णायक कार्रवाई करेंगे। उल्लंघनकर्ताओं को दंडित किया जाएगा। अगले पंद्रह दिनों में हम उल्लंघनकर्ताओं और अवैध निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई तेज करेंगे तथा उत्सर्जन कम करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। नयी प्रौद्योगिकी पर भी काम चल रहा है।’’ उत्तरी राज्य पिछले एक महीने से भयंकर वायुप्रदूषण से जूझ रहे हैं। इन राज्यों में वायु की गुणवत्ता आपात सूचकांक तक पहुंच गयी। दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वायु इतनी जहरीली हो गयी कि पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली -एनसीआर में स्वास्थ्य आपातस्थिति की घोषणा कर दी थी और लोगों खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी संसदीय स्थायी समिति की बैठक भी स्थगित कर दी गयी क्योंकि पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर समेत कई सहभागी बैठक में नहीं पहुंचे। दिल्ली सरकार ने केंद्र से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कदम उठाने की कई बार अपील की थी । उसने यहां बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने को जिम्मेदार ठहराया।
Source: International