मथुरा, 18 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वायु प्रदूषण रोकने के लिए सैटेलाइट से निगरानी की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने जाब गांव के एक किसान को पराली जलाने के लिए जेल भेज दिया और चार अन्य स्थानों पर पराली जलाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने पर प्रतिबंध है और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कोसीकलां के थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया, ‘‘जाब गांव में एक किसान द्वारा पराली जलाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो गोविंद सिंह पराली जलाता हुआ मिला। मना करने के बावजूद वह पराली जलाने पर अड़ा रहा, जिस कारण शांति भंग करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया।’’ उप कृषि निदेशक (प्रसार) धुरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘हाल ही में पराली जलाने की चार और सूचनाएं मिली हैं। पराली जलाने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।’’
Source: International