जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया, एक पुलिसकर्मी भी घायल

जौनपुर
सर्राफा की दुकान से एक करोड़ रुपए के आभूषणों की लूट के कुछ दिनों के बाद ही ऐक्सिस बैंक में दिनदहाड़े घुसकर पंद्रह लाख रुपए बदमाशों के लूट ले जाने की घटना के बाद अब पुलिस अपराधियों के धरपकड़ में जुट गई है। धरपकड़ के इस अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात को मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार एक इनामी बदमाश लंगड़ा हो गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों के गोली से जख्मी हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया।

जौनपुर जिले में लगातार लूट से पुलिस अलर्ट मोड में थी। पूरे दिन जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग चल ही रही थी। बीती रात को लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़ पर इंस्पेक्टर लाइन बाजार और टीडी कॉलेज चौकी इंचार्ज वाहन चेकिंग में मशगूल थे। तभी एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी। उस पर दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया।

इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली चलते ही पुलिस टीम भी सतर्क हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। उसको छोड़कर साथी बदमाश फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की फायरिंग में सिपाही संदीप तिवारी भी घायल हो गए। देखने पर पता चला कि गिरफ्त में आया बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास और लूट मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनमिया प्रदीप यादव है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख वाराणसी रिफर कर दिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *