रायपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ द्वारा स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत कायाकल्प 2018-2019 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, विधायकगण सर्वश्री सत्यसनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्या्य, बृजमोहन अग्रवाल और महापौर प्रमोद दुबे के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
कायाकल्प योजना यानी स्वच्छ अस्पताल योजना में शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में स्वछता, संक्रमण नियंत्रण एवं साफ-सफाई को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 से योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत लोक स्वस्थ संस्थाओं में गुणवता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप सेवाएं प्रदाय किए जाने वाली अस्पातालों को राज्य एवं राष्टीय स्तर पर क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अस्पतालों को 6 मानक अस्प ताल का रखरखाव, साफ सफाई , वेस्ट् प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण , सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशनपर खरा उतरना पडता है। वहीं जिला चिकित्सा लय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपए और द्वितीय 20 लाख रुपए और सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पुरस्कार देने की योजना है साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।