किरंदुल,नगर पालिका परिषद किरंदुल में नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रामवाण प्रसाद नेताम ने नगरपालिका के सभा कक्ष में समस्त नियमित नगरपालिका कर्मचारियों की बैठक लिया जिसमे की अध्यक्ष नगरपालिका अनिल राजी भी मौजूद रही सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों ने अपना परिचय दिया उसके बाद मु.न.पा.अधिकारी ने कर्मचारियों से उनके काम के संबंध में जानकारी लिया और उन्हें उनके काम मे आने वाले विघ्न के बारे में पूछा ताकि वो कर्मचारी आगे उस काम को बेहतर तरीके से कर सके और सभी कर्मचारियों को एक परिवार की तरह रहकर नगर के विकास कार्यो को करने को कहा ताकि आम जानो का कार्य सही समय पर हो सके