भाटी गैंग के बदमाश को STF ने पकड़ा

B- हमीरपुर जेल में सुंदर भाटी से मिलने के बाद लौट रहा था

– यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा टोल प्लाजा के पास से दबोचा

विशेष संवाददाता, नोएडाB

हमीरपुर जेल में बंद गैंगस्टर सुंदर भाटी से मिलकर लौट रहे गिरोह के एक बदमाश को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज है। आरोप है कि पकड़ा गया बदमाश गैंग के लिए विवादित जमीनों पर कब्जा करने के साथ ही डरा धमकाकर स्क्रैप, बिल्डिंग मैटिरियल, ट्रांसपोर्ट व पानी सप्लाई के कॉन्ट्रैक्ट लेने का काम करवा रहा था। इससे होने वाली कमाई को वह सुंदर भाटी तक पहुंचा रहा था।

एसटीएफ के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया है कि जेल में बंद कुख्यात सुंदर भाटी से मिलने कासना खानपुर निवासी सतपाल भाटी के हमीरपुर जाने की सूचना मिली थी। सुंदर भाटी से मिलने के बाद उसके लौटने की सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा टोल प्लाजा पर एसटीएफ टीम ने रविवार को उसे पकड़ लिया। पूछताछ के लिए सेक्टर 39 थाने लाया गया। वहीं पर उसे गिरफ्तार किया गया। सीओ के अनुसार पूछताछ में सतपाल ने बताया है कि उसके पिता लीले और सुंदर भाटी का भाई प्रताप पटवारी साथ में पढ़ते थे। इस वजह से उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। विवादित जमीन पर सुंदर भाटी से धमकी दिलवाकर कब्जा करने के बाद उसे बेचकर मोटी कमाई करता है। इसका एक हिस्सा सुंदर भाटी को भी जाता है।

सेक्टर 44 छलेरा में ऐसी की एक प्रॉपर्टी के मामले में उसने सुंदर भाटी से धमकी दिलवाई थी। इसका सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया गया था। पूछताछ के उसने बताया है कि सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी के साथ मिलकर वह एमसीडी के टोल नाकों पर भी अपने लड़कों से अवैध वसूली करवाता है। पिछले साल 5 मई को उसके लड़कों ने एक ट्रक को पास करवाने के लिए डीएनडी पर टोल कर्मियों पर फायरिंग की थी, जिसका सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज किया गया था। ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन ओप्पो कंपनी के गेट पर फायरिंग की थी, जिसमें गार्ड की मौत हो गई थी। इस मामले में वह डेढ़ महीने जेल में भी रहकर आया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *