निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर चढ़ाने के लिए यूपी के मेरठ से जल्लाद जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी जेल के डीजी को पत्र लिखकर जल्लाद उपलब्ध कराए जाने की गुजारिश की थी। जिस पर जेल मुख्यालय ने मेरठ के जल्लाद को भेजने की मंजूरी दे दी है और इस संबंध में बुधवार को ही तिहाड़ जेल प्रशासन को जवाब भेज दिया गया है।
हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से भेजे गए पत्र में इस बात का जिक्र नहीं है कि किसे फांसी दी जानी है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि निर्भया के गुनाहगारों को ही सजा दी जाएगी। डीजी जेल आनन्द कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से कुछ मृत्युदंड पाए अभियुक्तों को फांसी पर चढ़ाए जाने के लिए जल्लाद की मांग की गई थी। यूपी में वर्तमान में सिर्फ लखनऊ और मेरठ में दो जल्लाद उपलब्ध हैं।
मेरठ के जल्लाद को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। इस संबंध में मेरठ अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है। साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन को भी उनके पत्र के जवाब में पत्र भेज दिया गया है।
पांच हजार रुपये महीना मिलता है जल्लादों को
फांसी चढ़ाने वाले जल्लादों को बतौर रिटेनर रखा जाता है। इन्हें हर माह 5000 रुपये दिया जाता है। पहले यह 3000 रुपये होता था। बाद में इसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया। इन्हें सिर्फ फांसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही बुलाया जाता है।
Source: International