भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान ने बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। ने महज 34 गेंदों पर 71 रन बनाकर भारतीय टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। उन्हें केसरिक विलियम्स की गेंद पर हेडन वॉल्श ने कैच किया था।
23वीं बार 50 के पार
रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में 23वीं बार 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए। विराट ने टी20 इंटरनैशनल में 23 हाफ सेंचुरी लगाईं हैं।
देखें स्कोरकार्ड-
रोहित के नाम 400 छक्के
अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे मुंबई के इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित ने शेल्डन कॉटरल की गेंद पर छक्का लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के का मुकाम भी हासिल किया। यहां पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपबल्धि हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने 534 छक्के लगाए हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 476 सिक्स लगाए हैं।
रोहित ने की धमाकेदार शुरुआत
वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित आज अपने रंग में नजर आए। रोहित ने महज 23 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। रोहित ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।
राहुल के साथ मजबूत शुरुआत
केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए टी20 इंटरनैशनल में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। भारत के लिए टी20 इंटरनैशनल मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी।
Source: Sports