इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। यह निष्कर्ष है का। यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए डॉ राजुलबेन एस देसाई के नेतृत्व में पहुंची आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने जांच के बाद बताया कि महिला छात्रावास परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं।
आयोग ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा में गंभीर खामियां मिली हैं। छात्रावास परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के कर्मचारी और अन्य लोग परिसर में बेरोक-टोक आते-जाते हैं। छात्राओं पर छींटाकशी करते हैं। देर रात तक पुरुषों की आवाजाही से छात्राएं डरी हुई हैं। छात्राओं को यूजीसी के मानक की सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। परिसर में महिला सुरक्षाकर्मी नहीं हैं। छात्राओं की समस्याओं के लिए इंटरनल कम्प्लेंट सेल भी इसी साल बनाई गई जबकि यूजीसी के अनुसार यह साल 2013 में बननी थी।
डॉ राजुलबेन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम आयोग की टीम ने महिला छात्रावास कैंपस में मौजूद सभी 6 छात्रावासों का दौरा कर छात्राओं से बात की। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के आरोप सही पाए गए। सुरक्षा के साथ ही टॉयलट में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली। बताया गया कि छात्राओं को पोषक आहार भी नहीं मिलता। जिससे छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी है और सुपरिटेंडेंट्स का बर्ताव भी खराब है।
गौरतलब हो कि महिला छात्रावास में सुरक्षा की समस्या को एसपी सांसद जया बच्चन ने राज्य सभा में भी उठाया था। डॉ राजुलबेन ने बताया कि आयोग ने महिला छात्रावास की समस्याओं के समाधान के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है और इस पर रिपोर्ट भी मांगी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को पूरे मामले में एक विस्तृत जांच के लिए सात या नौ सदस्यीय स्वतंत्र कमिटी गठित करने को कहा गया है। इसमें तीन सदस्य आयोग के होंगे। यह महिला उत्पीड़न के सभी मामलों की जांच करेगी और हर महीने महिला छात्रावास और कैंपस का निरीक्षण करेगी। साथ ही छात्राओं के बयान दर्ज कर आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेगी।
जांच के दौरान वीसी के मौजूद न होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि वह देश के बाहर हैं जबकि उन्हें आयोग के दौरे की जानकारी दी गई थी। आयोग ने उनके बाहर होने के सबूत (पासपोर्ट और टिकट की कॉपी) भी मांगे हैं। वीसी के दिल्ली की एक महिला से आपत्तिजनक बातचीत के ऑडियो भी आयोग ने सुने और उन पर लगे महिला (यौन) उत्पीड़न के आरोपों पर उनसे एक सप्ताह में सफाई मांगी है।
वीसी खुद मौजूद होकर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी सफाई दे सकते हैं। आयोग ने यूनिवर्सिटी के पीआरओ के व्यवहार पर भी नाराजगी जताई और सवाल किया कि प्रतिनियुक्ति पर एक शिक्षक को कैसे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई। इन सभी मामलों में कार्रवाई की सिफारिश भी की जाएगी। आयोग की टीम में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सचान और अनीता सिंह भी शामिल थीं।
Source: International