शिवसेना पर शाह का तंज- रातोंरात बदला रंग

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्य सभा में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सहयोगी दल शिवसेना पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसे रंग बदलते हैं। बता दें कि पहले शिवसेना ने लोकसभा में वोटिंग के दौरान बिल का समर्थन किया था लेकिन बाद में राज्य सभा में वोटिंग से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कह दिया कि सब कुछ स्पष्ट हुए बिना वह समर्थन नहीं करेंगे।

‘क्या हुआ जो शिवसेना ने बदला स्टैंड?’
शाह ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसै रंग बदलते हैं। मान्यवर, कल (मंगलवार को) लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल का समर्थन किया था। मुझे ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र को भी बताएं कि आज रात को क्या हुआ कि शिवसेना ने अपना स्टैंड बदल लिया।’

LIVE:

ठाकरे ने पीछे खींचे थे कदम
बता दें कि लोकसभा में
ने भले ही नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) का समर्थन किया था लेकिन बाद में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि जबतक बिल के बारे में सारी बातें स्पष्ट नहीं की जाती हैं, वह इसका समर्थन नहीं करेंगे। दरअसल, शिवसेना द्वारा लोकसभा में बिल का समर्थन किए जाने पर कांग्रेस ने हैरानी जताई थी। कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने शिवसेना समेत दूसरे दलों को इशारों में ही संकेत देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जो भी इस बिल का समर्थन कर रहा है, वह देश की बुनियाद पर हमला कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

फडणवीस का सवाल, ‘क्या दबाव में है शिवसेना?’
शिवसेना चीफ के बयान के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया था कि क्या शिवसेना कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है। गौरतलब है कि राज्य का विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था लेकिन नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर दोनों की राहें अलग हो गईं। इस पर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बना ली।

यह भी पढ़ें:

असम में बवाल
उधर,
(कैब) को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी दिसपुर में जनता भवन के नजदीक बसों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, हिंसक होते प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क हो गया है और प्रदेश के 10 जिलों में बुधवार शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *